उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुनस्यारी में थर्टी फर्स्ट मनाने आए बंगाल की पर्यटक की मौत, मातम में बदला सेलिब्रेशन - बंगाल की पर्यटक की मौत

West Bengal Tourist Died in Munsiyari पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बंगाल की पर्यटक की मौत हो गई. जिससे थर्टी फर्स्ट का सेलिब्रेशन मातम में बदल गया. बताया जा रहा है कि पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हुई है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Ambulance
एंबुलेंस

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 4:26 PM IST

पिथौरागढ़: थर्टी फर्स्ट मनाने मुनस्यारी पहुंचे एक पर्यटक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पर्यटक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था.

मुनस्यारी थाना के वरिष्ठ उपरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल से पर्यटकों का दल पिथौरागढ़ पहुंचा था. जहां गुरुवार की शाम कौसानी से मुनस्यारी पहुंचे कोलकाता के हरिदेवपुर दक्षिण 24 परगना निवासी देवव्रत रॉय (उम्र 66 वर्ष) की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जहां हालत बिगड़ने पर साथी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाए. जहां डॉक्टरों ने उनको बचाने का प्रयास किया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कौसानी से ही पर्यटक की तबीयत खराब चल रही थी. प्रथम दृष्टया मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है. पुलिस ने पर्यटक के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पर्यटक के मौत की सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है.

हल्द्वानी में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: वहीं, हल्द्वानी में स्मैक तस्करी के मामले में पुलिस ने एक युवक को दबोचा है. जिसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहा था. बनभूलपुरा थाना पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम मो. दानिश उर्फ बिल्ला है. जो बनभूलपुरा क्षेत्र में चोरी छिपे स्मैक की तस्करी करता था. वहीं, आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः₹10 टिप देने पर पहले तू-तू मैं-मैं फिर चली गोली, 8 आरोपी गिरफ्तार, मसूरी में 3 मोबाइल चोर भी अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details