उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर जल्द बहाल होंगी हवाई सेवाएं - नैनी-सैनी एयरपोर्ट को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महराज

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीमांत जिले को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर स्पाइस जेट कम्पनी से नियमित हवाई सेवा सुचारू करने की बात चल रही है. इसके अलावा अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए पवनहंस से भी बातचीत की जा रही है.

Tourism Minister Satpal Maharaj said that air services will be restored soon from Naini-Saini Airport
नैनी-सैनी एयरपोर्ट से जल्द बहाल होंगी हवाई सेवाएं

By

Published : Jan 17, 2021, 4:37 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के दौरे पर पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज महाराज ने कहा कि पिथौरागढ़ से जल्द ही हवाई सेवा एक बार फिर शुरू होगी. इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सतपाल महाराज ने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे से हवाई सेवा सुचारू करने के लिए उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात की है. साथ ही स्पाइस जेट कंपनी से भी बातचीत चल रही है.

नैनी-सैनी एयरपोर्ट से जल्द बहाल होंगी हवाई सेवाएं

पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट से पिछले 11 महीने से बंद पड़ी हवाई सेवा को फिर से संचालित करने की कवायद तेज हो गयी है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सीमांत जिले को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. इसके अलावा अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए पवनहंस से भी बातचीत की जा रही है.

पढ़ें-हरदा ने बच्चों संग खेला बैडमिंटन, वीडियो वायरल

सतपाल महाराज ने बताया कि नैनी-सैनी एयरपोर्ट को टर्मिनल 3 से जोड़ने की भी प्रक्रिया गतिमान है, ताकि देश भर के यात्री हवाई सेवा का लाभ उठाते हुए पिथौरागढ़ जिले के लिए आवाजाही कर सकें. जिससे यहां पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा. सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड सरकार जल्द ही उत्तराखण्ड एविएशन बनाकर पहाड़ी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की ओर भी कदम बढ़ा रही है.

पढ़ें-कोरोना से जंग: उत्तराखंड में मेगा अभियान, 34 केंद्रों पर टीकाकरण

बता दें कि पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से उड़ान योजना के तहत देहरादून, पंतनगर और हिंडन के लिए उड़ानें शुरू की गईं थीं. जिसका जिम्मा हैरिटेज एविएशन को सौंपा गया था. मगर हैरिटेज एविएशन की हवाई सेवा लगातार विवादों में रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details