पिथौरागढ़: साल भर सैलानियों से गुलजार रहने वाला हिमनगरी मुनस्यारी इस बार सूना पड़ा हुआ है. 20 हजार से अधिक की बुकिंग होने के बावजूद यहां सैलानी रुख नहीं कर रहे हैं. सैलानियों की दिक्कत का कारण दो मोटरमार्ग थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटरमार्ग हैं, जहां कई खतरनाक जगह होने के कारण सैलानी यहां आने से बच रहे हैं.
20 हजार से ज्यादा की बुकिंग, फिर भी मुनस्यारी में पर्यटन कारोबार चौपट, जानिए क्यों नहीं आना चाह रहे पर्यटक - उत्तराखंड न्यूज
बीते एक माह में थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग 17 बार भू-स्खलन के कारण बंद हो गया है. वहीं, जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर कई जगह खतरे होने के कारण पर्यटक मुनस्यारी आने से बच रहे हैं.
मुनस्यारी में पर्यटन कारोबार चौपट.
ये भी पढ़ें:आस्था और चमत्कार का दरबार है मां चूड़ामणि का मंदिर, भक्तों की हर कामना होती है पूरी
मुनस्यारी को जोड़ने वाली सड़कों की खस्ताहाली पर्यटन कारोबार को तो चौपट कर ही रही है, साथ ही उच्च हिमालय में रहने वालों की मुश्किलों को भी बढ़ा रही है. हालात इस कदर हो गए हैं कि लोग न तो आसानी से मुनस्यारी पहुंच पा रहे हैं और न ही स्थानीय लोग दुनिया से जुड़ पा रहे हैं.