उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद फिर से पटरी पर लौट रहा पर्यटन, गुलजार हुए हिल स्टेशन - Pithoragarh Update News Today

कोरोना काल में ठप पड़ा पर्यटन कारोबार एक बार फिर से पटरी पर लौटने लगा है. पिछले दिनों पिथौरागढ़ में बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Tourism business getting back on track
पटरी लौट रहा पर्यटन कारोबा

By

Published : Mar 1, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Mar 1, 2022, 5:23 PM IST

पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद अब मौसम काफी सुहाना हो गया है. गुनगुनी धूप में बर्फ से लिपटी वादियों के नजारे देखते ही बन रहे हैं. मौसम साफ होने पर अब पर्यटकों ने बर्फीले हिल स्टेशन का रुख करना शुरू कर दिया है. यहां पर्यटकों को सड़कें, पेड़, मकान और पहाड़ियां सभी बर्फ में लकदक नजर आ रहे हैं. खासकर धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. यहां के बर्फ से पटे हिल स्टेशन पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं.

बर्फबारी के बाद हिमनगरी मुनस्यारी के खलियाटॉप, कालामुनि और बलाती फार्म के साथ ही धारचुला के नारायण आश्रम, दारमा घाटी और चौदास घाटी में पर्यटक भारी तादात में पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद अब स्थिति सामान्य होने पर देश-विदेश से सैलानी धारचुला और मुनस्यारी पहुंचे हुए हैं. बर्फबारी के बाद मौसम साफ होने पर अब पर्यटक बर्फीले हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ उत्तरकाशी का गुलाबी कांठा, बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

बता दें कि बीते दो सालों से कोरोना महामारी के चलते पर्यटन कारोबार को सबसे बड़ी मार झेलनी पड़ी थी. वहीं अब कोरोना का संकट जैसे-जैसे कम होता जा रहा है. पर्यटन कारोबार को फिर से पंख लगने शुरू हो गए हैं. पर्यटकों की बढ़ती तादात से पर्यटन कारोबारियों, टूरिस्ट गाइड और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे पर रौनक फिर से लौटी है.

परिवार के साथ नारायण आश्रम पहुंचे पंकज जोशी ने बताया कि यहां पहुंचकर जो प्राकृतिक और आध्यात्मिक सुख उन्हें मिला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हर पर्यटक को जीवन में एक बार नारायण आश्रम के दर्शन के लिए जरूर आना चाहिए. ताकि इस अनुभव को वो अपने साथ कैद कर सके.

Last Updated : Mar 1, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details