बेरीनागः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग (Govt PG College Berinag) में एंटी ड्रग क्लीनिक के सह-समन्वयक डॉ. योगेश चंद्र जोशी ने तंबाकू नियंत्रण को लेकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई. इस दौरान छात्रों को तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी और ड्रग्स से होने वाले नुकसान की विस्तार से जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (national tobacco control programme) के मुहिम में सभी छात्र-छात्राओं और क्षेत्रीय जनता को आगे आने का आह्वान किया.
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीडी सूंठा ने सभी छत्र-छात्राओं को महाविद्यालय और उसके आसपास नशा मुक्त एवं प्रतिबंधित क्षेत्र पर नियंत्रण क्यों जरूरी है? इस विषय में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि तंबाकू एवं ड्रग्स का सेवन अत्यधिक खतरनाक है. इनके सेवन से कैंसर जैसी बीमारी (tobacco causes cancer) होती है. सामाजिक सद्भाव को भी नुकसान पहुंचता है. इतना ही नहीं कई लोगों का जीवन बर्बाद हो जाता है. साथ ही मौत तक हो जाती है. ऐसे में इन व्यसनों से दूर रहना (stay away from addictions) चाहिए.