उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरे में पद्मश्री जीवन सिंह का तिदांग गांव, 80 फीसदी जमीन निगल चुके नदी और नाले - tedang village

भारत-चीन सीमा पर बसा तिदांग गांव अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. धौली नदी और ग्लेशियर के साथ आने वाले भारी मलबे से तिदांग गांव पर खतरा मडंरा रहा है. पद्मश्री डॉ. जीवन सिंह तितयाल का यह मूल गांव है. जबकि, यह गांव अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर है.

tidang village
तिदांग गांव.

By

Published : Jun 24, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:14 PM IST

पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा के करीब बसा दारमा घाटी का तिदांग गांव कभी भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो सकता है. इस गांव में करीब 100 से ज्यादा परिवार रहते हैं, जिन पर हर समय मौत के बादल मंडराते रहते हैं. तिदांग गांव को एक तरफ से जहां धौली नदी अपनी चपेट में ले रही है तो वहीं गांव के दोनों ओर ग्लेशियरों से निकलने वाले नाले भी इसे अपनी जद में ले रहे हैं.

एक वक्त था, जब ये गांव नदी और नाले से करीब 80 फीट ऊंचा हुआ करता था, लेकिन हर साल नदी और ग्लेशियर के साथ आने वाले भारी मलबे से गांव धौली नदी के करीब पहुंच गया है. गांव को सुरक्षित करने के कई दावे तो नेताओं ने किए, लेकिन आज भी हालत जस का तस बने हुए है. तिदांग के पूर्व ग्राम प्रधान रमेश तितयाल बताते है कि गांव को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार भी भरोसा दिला चुके हैं, लेकिन सालों गुजरने पर भी हुआ कुछ नहीं हुआ.

खतरे में पद्मश्री जीवन सिंह का तिदांग गांव.

ये भी पढ़ेंःउपेक्षा: कभी 'मिनी यूरोप' कहलाने वाला गांव आज झेल रहा पलायन का दंश

प्राकृतिक रूप से धनी है तिदांग गांव

करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तिदांग गांव प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. गांव के चारों ओर हरे-भरे जंगल, नदियां और ग्लेशियर इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. गर्मियों के सीजन में यहां दूर-दराज से सैलानी खींचे चले आते हैं. पर्यटकों के ठहरने के लिए यहां होम स्टे की व्यवस्था भी है. सर्दियों के मौसम में ये इलाका 6 महीने तक बर्फ से पूरी तरह पटा रहता है. इस दौरान ग्रामीण निचले इलाकों में आ जाते हैं.

भारत-चीन सीमा पर बसा तिदांग गांव.

तिदांग के रहने वाले हैं पद्मश्री डॉ. जीवन सिंह तितयाल

तिदांग गांव की पहचान इसलिए भी है, क्योंकि यहीं से निकलकर डॉ. जीवन सिंह तितयाल ने आई सर्जन के रूप में राष्ट्रीय स्तर में अपनी पहचान बनाई. डॉ. तितयाल ने देश की कई जानी-मानी हस्तियों को रोशनी दी है. यही वजह है कि भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया. इतनी बड़ी हस्ती से जुड़ा होने के बाद भी तिंदाग गांव साल दर साल प्रकृति के जलजले में सिमटता जा रहा है.

खूबसूरत दारमा घाटी में मौजूद तिदांग गांव.

ये भी पढ़ेंःरुद्रप्रयाग में कमाल कर रहा 'जंगली' का रिंगाल, लोगों को दिलाया रोजगार

80 फीसदी जमीन निगल चुके हैं नदी और ग्लेशियर

नदी और ग्लेशियर तिदांग गांव की 80 फीसदी जमीन निगल चुके हैं. ग्रामीण 6 महीने के लिए इस माइग्रेशन विलेज में खेतीबाड़ी और पशुपालन के लिए आते हैं, लेकिन इस गांव में पल-पल मौसम का मिजाज बदलने के कारण कभी भी प्राकृतिक आपदा दस्तक दे सकती है.

आपदा प्रबंधन के नाम पर सरकारें हर साल करोड़ों रुपये बहाती हैं, लेकिन तिदांग गांव में बाढ़ और सुरक्षा के कोई कार्य आज तक नहीं हुए. ऐसे में सरकार को चाहिए कि तिदांग गांव का अस्तित्व मिटने से पहले यहां सुरक्षात्मक कार्य करें. ताकि ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदा के खौफ से निजात मिल सके.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details