पिथौरागढ़:कुमाऊं मंडल विकास निगम अब उज्ज्वला योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में 5 किलो के मिनी सिलेंडरों की आपूर्ति कराएगा. व्यापारी आईओसी से सिलेंडर लेकर उपभोक्ताओं को आसानी से दे सकेंगे. इसके लिए व्यापारी को हर सिलेंडर पर आईओसी से 45 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. मिनी सिलेंडर उपभोक्ताओं को गोदाम रेट पर ही मिल सकेगा.
उज्ज्वला योजना के तहत आईओसी उपलब्ध कराएगा 5 मिली सिलेंडर, मिलेगी 45 रुपये की सब्सिडी
जिले में उज्ज्वला योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में कुमाऊं मंडल विकास निगम अब हर घर को पांच मिनी सिलेंडर उपलब्ध कराएगा. उपभोक्ताओं को यह सिलेंडर गोदाम रेट पर ही मिल सकेगा.
आईओसी उपलब्ध कराएगा 5 मिली सिलेंडर.
योजना के अनुसार व्यापारी अधिकतम 19 मिनी सिलेंडर आईओसी से ले सकता है. केएमवीएन के अध्यक्ष केदार जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ता डीबीसी के तहत 2 मिनी सिलेंडर ले सकते हैं. साथ ही केदार जोशी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत शुरू हुई यह स्कीम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहतर साबित होगी.