हल्द्वानी: उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असर उत्तराखंड के पड़ोसी देश नेपाल में भी देखा जा रहा है. उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से लगे नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में पहाड़ी दरकने के बाद चट्टान एक घर के ऊपर जा गिरी. जिससे मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना में गौशाला में दबकर 7 पशुओं की भी मौत हुई.
जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से लगे अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में रविवार रात करीब एक बजे भारी बरसात के चलते भूस्खलन हुआ. जिससे पहाड़ से एक चट्टान टूट कर मकान पर जा गिरी. मकान के मलबे में 45 वर्षीय हरिकला बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट और संविधान बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 65 वर्षीय एक महिला मलबे में दबे होने की सूचना मिली. जिसके बाद राहत बचाव दल आनन-फानन में मौके पर पहुंचा.