पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 3 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये हैं. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पॉजिटिव मामलों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं.
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से कोविड सैंपलिंग बढ़ाने के साथ ही डेल्टा वैरिएंट को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं. डेल्टा वैरिएंट के सभी मामले सीमान्त क्षेत्र धारचूला से सामने आए है. कोविड-19 की तीसरी लहर और कोरोना डेल्टा वैरिएंट को फैलने से रोकने की व्यवस्थाओं के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए.
पढ़ें-कोरोना की वापसी! एक ही मेडिकल कॉलेज में MBBS की 8 छात्राएं मिली कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर जिला कोविड हेल्थ सेंटर, जिला कोविड केयर सेंटर और अन्य सभी कोविड केयर सेंटर में सभी चिकित्सा सुविधा रखी जायें. डीएम ने ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में रखने के साथ ही आवश्यक दवा, उपकरण और चिकित्सा सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए. साथ ही धारचूला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए.