उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैंबर में मिले गुलदार के तीन शावक, दहशत में ग्रामीण - बेरीनाग शावक

पांखू क्षेत्र के बौंगाड़ स्थित पानी के चैंबर में तीन गुलदार के शावक मिलने के बाद ग्रामीाण खौफजदा हैं.

berinag news
शावक

By

Published : May 10, 2020, 2:39 PM IST

Updated : May 10, 2020, 3:24 PM IST

बेरीनागःपांखू क्षेत्र के बौंगाड़ स्थित पानी के चैंबर में तीन गुलदार के शावक मिले हैं. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इससे पहले भी इस क्षेत्र में गुलदार एक ग्रामीण पर हमला कर चुका है. वहीं, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को एहतियातन इस क्षेत्र में ना जाने की अपील की है.

जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण मदन सिंह अपनी बकरियों को चराने बौंगाड़ क्षेत्र में गया था. तभी पानी के चैंबर के पास एक गुलदार ने उसकी बकरियों पर हमला कर दिया. गुलदार के हमले के बाद बकरियां भाग गई. जबकि, गुलदार शिकार करने में असफल रहा. जिसके बाद मदन सिंह अपनी बकरी ढूंढने पानी के चैंबर के पास पहुंचे तो उन्हें चैंबर में गुलदार के तीन शावक नजर आए.

ये भी पढ़ेंःदेवप्रयाग: नाले में मिला गुलदार शव, वनकर्मियों में मचा हड़कंप

जिसके बाद मदन सिंह ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन दरोगा राजेंद्र सिंह कार्की और वन रक्षक राजेंद्र सिंह हरड़िया मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें चैंबर में तीन गुलदार के शावक मिले. वन विभाग की टीम ने बताया कि गुलदार के शावक करीब बीस दिन के हैं. जिसके बाद टीम वापस लौट आई. वहीं, बाद में तीनों शावक चैंबर से गायब मिले.

ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से एक मादा गुलदार इसी क्षेत्र में नजर आ रही है. यह स्थल गांव से करीब पचास मीटर की दूरी पर है. जबकि, पानी का चैंबर सूखा है. वहीं, वन विभाग की मानें तो मादा गुलदार ने इसी क्षेत्र में शावकों को जन्म दिया है और वह क्षेत्र में सक्रिय रहेगी. जिसे देखते हुए वन विभाग ने इस क्षेत्र में ग्रामीणों के प्रवेश और जानवरों को चराने पर रोक लगा दी है.

Last Updated : May 10, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details