बेरीनागःरामलीला मैदान में तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने किया. उद्घाटन मैच शिव शक्ति क्लब और नागदेव क्लब के बीच खेला गया. नागदेव क्लब ने शिव शक्ति क्लब को हराकर विजयी आगाज किया.
नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने कहा कि खेल को खेल की तरह से खेलना चाहिए. हमेशा खेल भावना का परिचय देना चाहिए. वॉलीबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र के वॉलीबॉल और खेल प्रमियों के लिए एक अच्छी पहल है. इससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों को अच्छा अवसर मिलेगा. साथ ही क्षेत्र के वॉलीबॉल खेलने वाले प्रतिभागियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.