पिथौरागढ़:विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पिथौरागढ़ में हॉट एयर बैलून उड़ाया गया. एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन ने सैलानियों के लिए एयर बैलून की सुविधा मुहैया कराई है. स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों ने भी हॉट एयर बैलून का जमकर आनंद लिया. एयर बैलून की मदद से सैलानियों को 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा है. साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन को प्रशासन ने भी सहयोग दिया है.
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सोर घाटी पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय हॉट एयर बलून शो का शुभारंभ किया गया. पर्यटन विभाग और एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन के सहयोग से पिथौरागढ़ में हॉट एयर बैलून एडवेंचर का आयोजन किया जा रहा है. अगले तीन दिनों तक सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोग भी एयर बैलून एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे. अगर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला तो 5 दिनों तक एयर बैलून उड़ाया जाएगा.