उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून शो का शुभारंभ, सैलानियों ने उठाया लुत्फ - Adventure Lovers Association

अगर आप भी गुब्बारे में बैठकर रोमांच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून एडवेंचर शो शुरू हो गया है. यहां आप हॉट एयर बैलून में बैठकर एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं.

hot air balloon
hot air balloon

By

Published : Sep 27, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:25 PM IST

पिथौरागढ़:विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पिथौरागढ़ में हॉट एयर बैलून उड़ाया गया. एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन ने सैलानियों के लिए एयर बैलून की सुविधा मुहैया कराई है. स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों ने भी हॉट एयर बैलून का जमकर आनंद लिया. एयर बैलून की मदद से सैलानियों को 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा है. साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन को प्रशासन ने भी सहयोग दिया है.

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सोर घाटी पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय हॉट एयर बलून शो का शुभारंभ किया गया. पर्यटन विभाग और एडवेंचर लवर्स एसोसिएशन के सहयोग से पिथौरागढ़ में हॉट एयर बैलून एडवेंचर का आयोजन किया जा रहा है. अगले तीन दिनों तक सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोग भी एयर बैलून एडवेंचर का आनंद ले सकेंगे. अगर लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला तो 5 दिनों तक एयर बैलून उड़ाया जाएगा.

हॉट एयर बैलून में रोमांच का लुत्फ.

ये भी पढ़ेंःWorld Tourism Day: कोरोना के बाद उबर रहा उत्तराखंड, धार्मिक के साथ अन्य पर्यटन पर सरकार का फोकस

वहीं, आयोजकों का कहना है कि पिथौरागढ़ जिले में प्राकृतिक और धार्मिक पर्यटन के साथ ही एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. हॉट एयर बैलून (Hot Air Balloon) शो के आयोजन से जिले में एडवेंचर टूरिज्म के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

बता दें कि हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. हर साल अलग-अलग थीम (Theme) के माध्यम से इसे मनाया जाता है. इस साल की थीम है- 'समावेशी विकास के लिए पर्यटन' (Tourism For Inclusive Growth). इस थीम के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details