सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रक पिथौरागढ़: जिले के अस्कोट थाना क्षेत्र में सेना के काफिले में चल रहे तीन ट्रक एक के बाद एक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गये. इस हादसे में एक कार और एक बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही सेना के तीन जवान भी घायल हो गये हैं. घायल जवानों को उपचार के लिए पिथौरागढ़ रेफर किया गया है.
पिथौरागढ़ में पलटे सेना के तीन ट्रक बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की आठ गाड़ियों का काफिला चंपावत से धारचूला की ओर जा रहा था. तभी आगे राशन लेकर चल रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. तभी एक कार और बोलेरो चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर पलटे ट्रक में फंसे सेना के जवान को निकालने लगे. इसी दौरान पीछे से आ रहा सेना का दूसरा ट्रक भी अनियंत्रित हो गया. जिसने कार और बोलेरो को टक्कर मार दी.
सेना के ट्रक पलटने के बाद मची अफरा तफरी जिसके बाद सेना का दूसरा ट्रक भी पलट गया. इस दौरान सेना के काफिले में चल रहा एक और ट्रक भी किसी कारणवश अनियंत्रित होकर पलट गया. एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण तीन जवान घायल हो गये. घायल जवानों को पिथौरागढ़ रेफर कर दिया गया है.
चंपावत से धारचूला जा रहा था काफिला पढ़ें-रुड़की में टायर फटने से कार की ट्रॉली से टक्कर, चालक की मौत, पिथौरागढ़ में सेना के 3 ट्रक हादसे का शिकार
पुलिस के मुताबिक एक के बाद एक सड़क पर पलटे सेना के तीन ट्रकों के कारण सड़क काफी देर बंद रही. जिसके बाद मौके पर पहुंची सेना की क्रेन ने सभी पलटे ट्रकों को उठाया. सेना के काफिले में आठ गाड़ियां चल रही थी. जिसमें से तीन ट्रक पलट गये.