उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ एसएसबी कैंटीन से चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सामान बरामद

पिथौरागढ़ में एसएसबी की कैंटीन से चोरी करने वाले आरोपी पकड़े गए हैं. गिरफ्तार तीन आरोपियों के कब्जे से चुराई गई नकदी और सामान भी बरामद हो गया है. तीनों को जेल भेज दिया गया है.

pithoragarh news
पिथौरागढ़ समाचार

By

Published : Jul 20, 2023, 6:35 AM IST

पिथौरागढ़: एसएसबी कैंटीन से हजारों रुपए की नकदी और अन्य कीमती सामान सहित भारी मात्रा में शराब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है.

एसएसबी कैंटीन से चोरी के आरोपी पकड़े गए: एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता मोहन लाल नौटियाल, सीनियर उप निरीक्षक 55 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, ऐंचोली, पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी. तहरीर के अनुसार 18 जुलाई की रात एसएसबी 55 वीं वाहिनी ऐंचोली की कैंटीन से 52,880रुपए की नकदी चुरा ली गई थी. इसके अलावा करीब ₹60,000 के सामान के साथ ₹20,000 के करीब की शराब की चोरी कर ली गई थी.

तीन चोर गिरफ्तार: पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया. घटना को अंजाम देने वाले दिलीप कुमार पुत्र जय राम, निवासी- दार्चुला नेपाल, कमल कुमार पुत्र श्यामू राम, निवासी- बिण पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ पुलिस का एक्शन, तीन किलो चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

चोरी में नेपाली नागरिक भी शामिल: इसके साथ ही भगत नेपाली पुत्र जय सिंह, निवासी हुमला कड़नाली अंचल जिला सिमिकोट नेपाल को बिण में चुंगी के पास कबाड़ के गोदाम के पास स्थित खंडहर से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया हुआ समस्त सामान सहित नकदी बरामद कर ली गई. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details