उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में चोर गिरफ्तार, उड़ाए थे नकदी और जेवरात - पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी मोहन चंद्र पांडे

पिथौरागढ़ में चोरी के मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक बंद घर में धावा बोला था. जहां से वो गैस सिलेंडर, नकदी और जेवरात आदि लेकर नौ दो ग्यारह हो गया था, लेकिन पुलिस के हाथ आने से नहीं बच पाया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Thief Arrested in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में चोर गिरफ्तार

By

Published : Jul 2, 2023, 3:31 PM IST

पिथौरागढ़ः पुलिस ने नकदी और जेवरात समेत अन्य सामान चोरी करने वाले युवक दबोच लिया है. आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पिथौरागढ़ में चोरी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि लक्ष्मण सिंह पाटनी निवासी नियर भदेलवाड़ा फील्ड पिथौरागढ़ ने कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 22 जून को उनके घर से एक गैस सिलेंडर, 70 हजार रुपए नकद, एक जोड़ी चांदी की पौंछी और एक मोबाइल चोरी हो गया है. पीड़ित के शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की.
ये भी पढ़ेंःFCI में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, दंपति के खिलाफ केस दर्ज

वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की घटना का खुलासा किया. पुलिस ने चोरी के आरोप में अमन कुमार पुत्र किशोर राम निवासी ग्राम बांस (चंडाक) पिथौरागढ़ को डांट पुलिया ऐंचोली के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान और नकदी भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 380/454 विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मकान मालिक के घर में न होने पर वो रात के समय घर में घुसा था. जहां से उसने सिलेंडर, नकदी आदि चुराए और रफूचक्कर हो गया. वहीं, पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले भी छोटी मोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देता था. फिलहाल, पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details