पिथौरागढ़:आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election) को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों के साथ टिकट की चाहत रखने वाले नेता भी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट विधानसभा (Gangolihat assembly seat) में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से टिकट के दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त नजर आ रही है. यानि यहां एक अनार और सौ बीमार की स्थिति दिखाई दे रही है.
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित गंगोलीहाट विधानसभा में हमेशा ही मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है. कोई भी पार्टी यहां लगातार दो बार नहीं जीत पाई. बीते चार चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नारायण राम यहां से दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं, जबकि 2009 में बीजेपी के जोगाराम और 2017 में मीना गंगोला ने जीत दर्ज की है. बीजेपी की सीटिंग विधायक और कांग्रेस के सीनियर नेता होने के बावजूद यहां दोनों दलों से दावेदारों की भरमार नजर आ रही है.