पिथौरागढ़:इन दिनों पुलिस जहां लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है, वहीं मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने पिथौरागढ़ के हनुमान मंदिर में रखे दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया. तीन चोरों ने 3 अप्रैल की रात मंदिर में रखे दानपात्र से रुपए चोरी कर फरार हो गए. वहीं चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है.
वहीं सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक दानपात्र से पैसा निकालने की कोशिश कर रहा है और उसके दो साथी बाहर नजर बनाए हुए हैं. जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में इन तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. युवकों द्वारा दानपात्र से रुपए चोरी करने की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.