बेरीनागः लॉकडाउन के बीच नेहरू युवा केंद्र से जुडे़ युवा लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में इन युवाओं ने बेरीनाग-थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखे हैं. युवा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक योगेश महरा के नेतृत्व में युवाओं ने सड़क पर पेंटिंग बनाने का अभियान चलाया है. ये युवा सड़कों पर आकर्षक पेंटिग बना रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. स्वयं सेवक योगेश महरा ने बताया कि यह अभियान लॉकडाउन अवधि में जारी रहेगा.