उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़कों पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे युवा - जागरुकता अभियान

नेहरू युवा केंद्र से जुडे़ युवा बेरीनाग-थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

berinag news
जागरूकता

By

Published : May 16, 2020, 10:17 AM IST

बेरीनागः लॉकडाउन के बीच नेहरू युवा केंद्र से जुडे़ युवा लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम में इन युवाओं ने बेरीनाग-थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर जागरूकता संबंधित स्लोगन लिखे हैं. युवा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक योगेश महरा के नेतृत्व में युवाओं ने सड़क पर पेंटिंग बनाने का अभियान चलाया है. ये युवा सड़कों पर आकर्षक पेंटिग बना रहे हैं, साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. स्वयं सेवक योगेश महरा ने बताया कि यह अभियान लॉकडाउन अवधि में जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को राशन किट देने के आदेश, नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

योगेश ने लोगों से स्लोगन पढ़कर उस पर अमल करने की अपील भी की. युवाओं के इस अभियान को विभिन्न संगठनों ने सराहा है. इससे पहले भी ये युवा गांवों में सैनिटाइजर का छिड़काव से लेकर मास्क वितरण का अभियान चला चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details