पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर बेरीनाग विकासखण्ड के तमकिरौड़ा गांव में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि तीन बार सड़क का सर्वे होने के बावजूद अभी तक सड़क नही काटी गई है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नही किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा.
पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, कहा-'रोड नहीं, तो वोट नहीं'
पिथौरागढ़ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर सरकार के खिलाफ जमकार प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी हैं.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार: रिहायशी इलाके में उछल कूद करता दिखा सांभर
सड़क का 3 बार सर्वे होने के बावजूद अभी तक सड़क की कटिंग नही की गई है. जिस कारण ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने से लोगों को तीन किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. जिस कारण बीमार, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि हर बार चुनाव के दौरान नेता सड़क बनाने का दावा कर वोट मांगते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद मुड़ कर गांव की ओर नहीं देखते. इस बार अगर सड़क नहीं बनी तो सभी गांव वासी विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करेंगे.