पिथौरागढ़:जिले के सेरा खर्तोली के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर 120 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरकार ने उनके इलाके में रोड की मंजूरी दी थी, लेकिन लंबा समय बीतने पर भी सड़क का काम शुरू नहीं हो पाया है, जिस कारण हजारों की आबादी को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
बता दें कि बंगापानी तहसील के दुर्गम सेरा खरतोली गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया.