बेरीनाग: लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद शराब की दुकान खोलने की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह से ही शराब की दुकान के आगे लोग जमा होने शुरू हो गये. बता दें, 10 बजे जब शराब की दुकानें खुली तो उससे पहले ही सैकड़ों की संख्या में शराब खरीदने वाले लोग वहां पर जमा हो गए थे. जिसके चलते शराब की दुकान के दोनों और लंबी लाइनें लग गई. प्रशासन के 6 मीटर दूरी पर लोगों को खडा करने के आदेश के बाद भी इसका पालन नहीं किया गया.
वहीं, लॉकडाउन में छूट के बाद बैंकों से लेकर शराब की दुकानों और कई स्थानों पर बढ़ती भीड़ को देखकर और सामाजिक दूरी का पालन न करने पर एसआई कंचन कैड़ा ने खुद हाथों में डंडा उठाकर बिना कार्य के बाजार में घूम रहे लोगों पर लाठियां भांजी तब जाकर बिना कार्य के घूम रहे लोग बाजार से भागे और सामाजिक दूरी का पालन करने लगे.