उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान - हेरिटेज एविएशन का विमान

गाजियाबाद के हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ आ रहा विमान नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया.

Airport
पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

By

Published : Mar 20, 2020, 8:48 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:39 PM IST

पिथौरागढ़: गाजियाबाद के हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ आ रहा विमान नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से बाहर चला गया. हादसे के बाद प्लेन में बैठे यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान उन्हें हल्के झटके महसूस हुए और प्लेन रनवे से बाहर चला गया. हादसे में सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं. हेरिटेज एविएशन का नौ सीटर विमान हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला

ये भी पढ़ें:निर्भया केस पर बोलीं रेखा आर्य, इंसाफ मिलने में हुई देरी

वहीं, पूरे मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसल गया. घटना की जांच कराई जा रही है. हेरिटेज एविएशन का प्लेन गाजियाबाद से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने जा रहा था. लैंडिंग के समय विमान फिसलकर रनवे से बाहर चला गया. यात्री राम सिंह और देवकी सेठी ने बताया कि रनवे पर अचानक झटका लगा. इसके बाद जब उतरकर देखा तो विमान रनवे से बाहर था.

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details