पिथौरागढ़: गाजियाबाद के हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ आ रहा विमान नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से बाहर चला गया. हादसे के बाद प्लेन में बैठे यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान उन्हें हल्के झटके महसूस हुए और प्लेन रनवे से बाहर चला गया. हादसे में सभी यात्री और पायलट सुरक्षित हैं. हेरिटेज एविएशन का नौ सीटर विमान हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचा था, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला विमान - हेरिटेज एविएशन का विमान
गाजियाबाद के हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ आ रहा विमान नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें:निर्भया केस पर बोलीं रेखा आर्य, इंसाफ मिलने में हुई देरी
वहीं, पूरे मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि तकनीकी खराबी के चलते लैंडिंग के समय विमान रनवे से फिसल गया. घटना की जांच कराई जा रही है. हेरिटेज एविएशन का प्लेन गाजियाबाद से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने जा रहा था. लैंडिंग के समय विमान फिसलकर रनवे से बाहर चला गया. यात्री राम सिंह और देवकी सेठी ने बताया कि रनवे पर अचानक झटका लगा. इसके बाद जब उतरकर देखा तो विमान रनवे से बाहर था.