उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी, थल-मुनस्यारी मार्ग पर यातायात बाधित - उत्तराखंड बर्फबारी

पिथौरागढ़ में बुधवार की रात से लगातार बर्फबारी हो रही है. इस दौरान यहां पर नए साल का जश्न मनाने आए सैलानी बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. वहीं, भारी ठंड के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

pithoragarh snowfall
मुनस्यारी में भारी बर्फबारी

By

Published : Jan 2, 2020, 3:56 PM IST

पिथौरागढ़:हिमनगरी मुनस्यारी में बर्फबारी लगातार हो रही है. ऐसे में जहां नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, कड़कड़ाती ठंड के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग बंद हो गया है. साथ ही कई इलाकों में विद्युत और पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हो गई है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

मुनस्यारी में भारी बर्फबारी.

जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. बुधवार की रात से ही उच्च हिमालयी इलाकों में जम कर बर्फबारी हो रही है साथ ही निचले इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. बर्फबारी और बरसात के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कालामुनि क्षेत्र में एक फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है जिसके कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया है. इस सड़क मार्ग में फंसे पर्यटक और स्थानीय लोगों को जौलजीबी के रास्ते भेजा जा रहा रहै.

बर्फ के आगोश में पूरी घाटी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के अस्पतालों में इलाज महंगा, देखें बढ़ी हुई दरों की लिस्ट

भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

वहीं, बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने उच्च हिमालयी इलाकों में तैनात आईटीबीपी और सीपीडब्ल्यूडी को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही ठंड से निजात पाने के लिए मुख्य चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details