उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बर्फबारी से हालात विकट, थल मुनस्यारी मार्ग दूसरे दिन भी बंद

पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से हालात विकट हैं. कई मार्ग बंद पड़े हैं. थल मुनस्यारी मार्ग दो दिन से बंद है. मुनस्यारी के खलियाटॉप और आसपास के इलाके में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने हालांकि रेस्क्यू कर लिया, लेकिन स्थानीय लोग विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं.

Snowfall in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में बर्फबारी

By

Published : Jan 11, 2022, 2:05 PM IST

पिथौरागढ़:हिमनगरी मुनस्यारी में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण दूसरे दिन भी थल-मुनस्यारी मार्ग बंद पड़ा हुआ है. मार्ग को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी ने स्नो कटर और जेसीबी मशीन लगाई हुई है. मुनस्यारी के खलियाटॉप और आस-पास के इलाकों में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को एसडीआरएफ ने भले ही निकाल लिया हो. मगर अभी भी वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही थल-मुनस्यारी मार्ग को खोल लिया जाएगा. फिलहाल आवाजाही के लिए जौलजीबी मुनस्यारी मार्ग खुला हुआ है.
पिथौरागढ़ जिले में बीते दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम खुल गया है. मौसम खुलने पर दूर-दराज से मुनस्यारी पहुंचे सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं. पर्यटक बर्फ में अटखेलियां करते नजर आ रहे हैं. मुनस्यारी के अलावा व्यास, दारमा और चौदास घाटी में भी जमकर बर्फबारी हुई है.

पिथौरागढ़ में बर्फबारी से हालात विकट

ये भी पढ़ें: गंगोत्री इलाके में बर्फबारी थमी, अभी भी हाईवे के साथ बंद हैं 11 ग्रामीण सड़कें

मिलम घाटी भी बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है. भारी बर्फबारी के चलते चीन सीमा को जोड़ने वाला लिपुलेख मार्ग भी बर्फ से पूरी तरह पटा हुआ है. जिसे खोलने में बीआरओ के कर्मचारी जुटे हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में देश की सुरक्षा में डटे जवानों को भी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details