उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, बर्फ हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने - मुनस्यारी न्यूज

थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर करीब पांच फीट बर्फ पड़ी हुई है, जिसे हटाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इन हालत में मुनस्यारी का संपर्क जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से टूट गया है. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है.

Munsiyari
पिथौरागढ़

By

Published : Jan 13, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 7:17 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के साइड इफेक्ट अभी भी देखने को मिल रहे हैं. इन इलाकों में सामान्य जीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है. मुनस्यारी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा है.

बर्फ हटाने में प्रशासन के छूटे पसीने

थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर पांच फीट से ज्यादा बर्फ पड़ी हुई है, जिस कारण प्रशासन को सड़क खोलने में खासी दिक्कत आ रही है. जेसीबी और स्नो कटर मशीन की मदद से बर्फ हटाने का काम चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 जनवरी तक सड़क खुलने की उम्मीद है. जिस कारण कई जिंदगियां एक जगह कैद हो गई हैं.

बंद पड़ा थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग

पढ़ें- उत्तराखंडः पांच फीट बर्फ में 'भगवा' भरोसे साधू, -13 डिग्री तापमान में कर रहा तपस्या

हालांकि प्रशासन ने यहां जेसीबी और स्नो कटर मशीन लगाई है, लेकिन पांच फीट से अधिक बर्फ को हटाने में विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मुनस्यारी और धारचूला के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है. जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी.

Last Updated : Jan 13, 2020, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details