पिथौरागढ़: जिले के मुनस्यारी सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के साइड इफेक्ट अभी भी देखने को मिल रहे हैं. इन इलाकों में सामान्य जीवन अभी भी पटरी पर नहीं लौट पाया है. मुनस्यारी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पिछले आठ दिनों से बंद पड़ा है.
थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग पर पांच फीट से ज्यादा बर्फ पड़ी हुई है, जिस कारण प्रशासन को सड़क खोलने में खासी दिक्कत आ रही है. जेसीबी और स्नो कटर मशीन की मदद से बर्फ हटाने का काम चल रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 15 जनवरी तक सड़क खुलने की उम्मीद है. जिस कारण कई जिंदगियां एक जगह कैद हो गई हैं.