उत्तराखंड

uttarakhand

यहां बंदरों को भगाने के लिए भालू बन रहे ITBP के जवान

By

Published : Mar 9, 2020, 10:58 PM IST

दुनिया के हर संकट का डटकर सामना करने वाले ITBP के जवान इन दिनों जंगली बंदरों से परेशान हैं.

ITBP
भालू बन बंदर भगा रहे ITBP के जवान

पिथौरागढ़: दुनिया के किसी भी संकट से नहीं डरने वाले ITBP के जवान इन दिनों जंगली बंदरों से परेशान हैं. आईटीबीपी मिर्थी की बात करें तो यहां बंदरों ने इस कदर उत्पात मचाया है हर कोई इनसे परेशान है.

बंदरों को भगाने के लिए आईटीबीपी के जवानों ने नई तरकीब अपनाई है. आईटीबीपी के जवान भालू की पोशाक पहनकर बंदरों को भगाने में जुटे हुए हैं. बंदर इतने आक्रामक हैं कि बिना भालू की पोशाक उनको भगाना संभव ही नहीं है.

भालू बन बंदर भगा रहे ITBP के जवान

ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों की नौटंकी जारी, जल संस्थान ने दी तहरीर

पिथौरागढ़ जिले को बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिल पा रही है. बंदरों से गांव के किसान ही नहीं अर्द्धसैनिक बलों के जवान भी परेशान हैं. आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी मिर्थी में लंबे समय से बंदरों का आतंक मचा हुआ है.

कई दशकों से आईटीबीपी एरिया के आस-पास बंदर डेरा जमाए हुए हैं. आईटीबीपी के जवान जब बंदरों को भगाने के लिए पहुंचते हैं तो बंदर उन्हें काटने के लिए दौड़ा लेते हैं. ऐसे में बंदरों को भगाने के लिए ITBP के जवान नई तरकीब का प्रयोग कर रहे हैं. भालू की ड्रेस में जवान बंदरों को डराते और भगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details