उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार के आतंक से खौफजदा ग्रामीण, जिलाधिकारी कार्यालय में दिया धरना

लीमाटौड़ा गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर रोष जताया.

लीमाटौड़ा गांव में गुलदार का आतंक.

By

Published : Nov 11, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 3:18 PM IST

पिथौरागढ़: कनालीछीना विकासखंड के लीमाटौड़ा गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. गुलदार के डर से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ग्रामीण कई बार वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर चुके हैं, मगर विभाग उनकी नहीं सुन रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर रोष जताया.

लीमाटौड़ा गांव में गुलदार का आतंक.

ग्रामीणों ने आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को जल्द पकड़ने और रास्तों पर पोल लगाने की मांग की है. बता दें की पिथौरागढ़ जिलें मे मानव जीव संघर्ष की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते रोज गंगोलीहाट में एक आदमखोर गुलदार ने 6 वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था.

यह भी पढ़ें-गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत, पांच घायल

बता दें कि एक हफ्ते पुर्व इस गांव में गुलदार ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की थी. लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया.

Last Updated : Nov 11, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details