पिथौरागढ़: कनालीछीना विकासखंड के लीमाटौड़ा गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक छाया हुआ है. गुलदार के डर से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर हैं. ग्रामीण कई बार वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग कर चुके हैं, मगर विभाग उनकी नहीं सुन रहा है. जिसके चलते ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना देकर रोष जताया.
ग्रामीणों ने आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को जल्द पकड़ने और रास्तों पर पोल लगाने की मांग की है. बता दें की पिथौरागढ़ जिलें मे मानव जीव संघर्ष की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते रोज गंगोलीहाट में एक आदमखोर गुलदार ने 6 वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था.