पिथौरागढ़:भारत-चीन के बीच तिब्बती मंडी तकलाकोट में होने वाले स्थलीय व्यापार में इस साल तेजी आ रही है. जुलाई माह के अंत तक चीनी व्यापारियों ने लगभग 56 लाख रुपये का सामान भारतीय व्यापारियों से खरीदा है. वहीं चीन से दो लाख से अधिक का सामान भारतीय व्यापारियों द्वारा खरीदा गया है. भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार 30 सितम्बर तक जारी रहेगा. व्यापार के अंतिम दिनों में भारतीय व्यापारी भारी मात्रा में चीनी सामान आयात करेंगे.
बता दें कि भारत-चीन स्थलीय व्यापार में इस साल उछाल है. व्यापार के शुरुआती दिनों में निर्यात के आंकड़ों में भारी उछाल आया है, जबकि आयात कम हुआ है. लेकिन व्यापार समाप्ति के दौरान आयात में भारी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. हर साल चीन से निर्यात के मुकाबले आयात अधिक होता आया है.