पिथौरागढ़: पड़ोसी मुल्क नेपाल में सुदूर पश्चिम दारचूला महोत्सव का आगाज हो गया है. नेपाल के उपप्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल ने दीप जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया. महोत्सव में विभिन्न दलों ने सांस्कृतिक झांकियां निकाली. 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्यटन व्यापार मेले का आयोजन दारचूला वाणिज्य व्यापार संघ द्वारा किया जा रहा है. मेले में भारत और नेपाल के अन्य क्षेत्रों से भी लोग पहुंच रहे हैं.
इस दौरान नेपाल के उप प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल ने कहा कि ये महोत्सव पर्यटन और व्यापार की दृष्टि से लाभकारी साबित होगा. पिथौरागढ़ जिले से सटे दारचूला में सुदूर पश्चिम पर्यटन-व्यापारिक मेले एवं दारचूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों से सांस्कृतिक टीमें हिस्सा लेने पहुंची हुई हैं. मेले के शुभारंभ के मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शोभायात्रा निकाली.