पिथौरागढ़: रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बागेश्वर जिले को पिथौरागढ़ के नाचनी क्षेत्र से जोड़ने वाला लकड़ी का अस्थायी पुल बह गया है. पुल बहने से बागेश्वर जिले के कई गांव प्रभावित हो रहे हैं. इस जगह पर बना स्थायी झूलापुल पिछली बरसात में भी ध्वस्त हो गया था. बावजूद एक साल बाद भी रामगंगा पर पुल का निर्माण न होने से स्थानीय लोगों में रोष है.
रामगंगा नदी पर बना लकड़ी का ये अस्थायी पुल बागेश्वर जिले के खेती, भकोना, केंचुवा, कालापैर समेत कई गांवों को पिथौरागढ़ के नाचनी क्षेत्र से जोड़ता है. लेकिन पहली बरसात में ही पुल के बह जाने के कारण इन गांवों के स्कूली बच्चों समेत सभी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है.