पिथौरागढ़: प्रदेश में पहले चरण में ही आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं. चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में प्रशासन के दावे खोखले नजर आ रहे हैं. यहां अल्मोड़ा संसदीय सीट के 128 पोलिंग बूथ पूरी तरह से संचार सुविधा से वंचित हैं. प्रशासन इन बूथों में सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत में प्रशासन के पास पूरे लोकसभा क्षेत्र में गिने-चुने ही सैटेलाइट फोन हैं. ऐसे में चुनाव संपन्न कराने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
संचार क्रांति के इस दौर में सूबे के कई दूरस्थ इलाके ऐसे भी हैं, जो आज भी संचार से अछूते हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा संसदीय सीट के पिथौरागढ़ जिले में सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन संचार सुविधा से वंचित हैं. यहां के 48 पोलिंग स्टेशन ऐसे हैं, जहां न तो मोबाइल के सिग्नल उपलब्ध हैं, ना ही लैंडलाइन. जबकि केवल दो बूथों में ही लैंडलाइन की सुविधा मौजूद है.
बागेश्वर जिले के 47 मतदान केंद्रों में संचार सेवाओं का नामोनिशान नहीं है. चंपावत जिले में भी 31 मतदान केंद्र संचार से अछूते हैं. जबकि अल्मोड़ा में संचार विहीन मतदान केंद्रों की संख्या दो है. वहीं, संचार से अछूते इन मतदान केंद्रों में प्रशासन सैटेलाइट सुविधा और संदेश वाहकों के जरिये सूचनाएं एकत्रित करने की बात कर रहा है.