बेरीनाग:तहसील प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम दूरस्थ गांव पिल्खी पहुंची. टीम के आने की सूचना पर खनन माफिया उप खनिज से लदा वाहन नदी किनारे छोड़कर फरार हो गए.
इस दौरान राजस्व की टीम ने मौके पर 130 घन मीटर रेता सीज किया. साथ ही क्षेत्र के अन्य जगहों पर अवैध खनन को लेकर जांच की जा रही है. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया, कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.