उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: अवैध खनन के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, उप खनिज किया सीज - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग में तहसील प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया. प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.

berinag
अवैध खनन के खिलाफ चलाया गया अभियान

By

Published : Jul 19, 2020, 11:16 AM IST

बेरीनाग:तहसील प्रशासन की ओर से अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम दूरस्थ गांव पिल्खी पहुंची. टीम के आने की सूचना पर खनन माफिया उप खनिज से लदा वाहन नदी किनारे छोड़कर फरार हो गए.

इस दौरान राजस्व की टीम ने मौके पर 130 घन मीटर रेता सीज किया. साथ ही क्षेत्र के अन्य जगहों पर अवैध खनन को लेकर जांच की जा रही है. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया, कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा. अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें: दो वंशों को रोशनी दे गई नन्ही 'वंशिका', जनजातीय दंपती ने पेश की मिसाल

एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया, कि क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई है. अवैध खनन के खिलाफ राजस्व टीम की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. खनन माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details