पिथौरागढ़: धारचूला तहसील के आपादाग्रस्त क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य के लिए हैलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. जिलाधिकारी के निर्देश पर दारमा, व्यास और चौदास घाटी के लिए वैक्सीनेशन टीमों को आज (शुक्रवार) हेलीकॉप्टर के जरिये रवाना किया गया. व्यास घाटी में मौसम खराब होने के कारण गूंजी और गर्बयांग कि टीमें नहीं पहुंच पायी, जिन्हें कल मौसम ठीक होने पर भेजा जाएगा.
पिथौरागढ़ जिले की आपदाग्रस्त दारमा, व्यास और चौदास घाटी को जोड़ने वाले मार्ग बंद हैं. जिसके चलते इन इलाकों में वैक्सीनेशन कार्य ठप पड़ा हुआ था. जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन टीमों को हैलीकॉप्टर के जरिये तीनों घाटियों में भेजा गया. एसडीएम धारचुला अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 62 ग्राम सभाओं में वेक्सीनेशन के लिए शुक्रवार को 41 टीमें भेजी हैं..
पढ़ें-हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP को किया असहज, विकास कार्यों पर उठाये सवाल