पिथौरागढ़:विभिन्न मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. शिक्षकों का कहना है कि वे लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज कर आ रहे हैं. शिक्षकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अभी भी उनकी मांगें पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सोमवार को अपनी लंबित मांगें पूरी होने पर पिथौरागढ़ मुख्यालय में प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है. शिक्षकों ने जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों की पदोन्नति करने, वेतन विसंगति दूर करने और सातवें एरियर के भुगतान की मांग की है. उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर विभागीय अधिकारियों पर उदासीन रहने का आरोप लगाया.