बेरीनाग: कोरोना महामारी के कारण पिछले सात महीने से स्कूल बंद पड़े हुए है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके के लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी है, लेकिन पहाड़ में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां ऑनलाइन पढ़ाई करने में छात्रों को मुश्किल आ रही है. ऐसे में छात्र अपने भविष्य को लेकर चितिंत थे. लेकिन अब सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने इसका हल निकाल लिया है. अध्यापक घर-घर जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद की सीमा पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कार्कीनगर के शिक्षक पिछले तीन महीने से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के बच्चों को घर-घर जाकर पढ़ा रहे हैं. इस दौरान वे कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहे हैं.