उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनूठी पहल: शिक्षक दे रहे बहू-बेटियों को भेटौला और निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार - teachers help students

पिथौरागढ़ राजकीय शिक्षक संघ की ओर से नई पहल की गई है. जिसके तहत अस्कोट क्षेत्र में बहू-बेटियों को भेटौला भेंट किया जा रहा है. जबकि, रहा है. सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत गरीब परिवारों के बच्चों को पौष्टिक आहार बांटा जा रहा है.

berinag news
छात्रों को राशन

By

Published : Apr 19, 2020, 9:18 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 5:29 PM IST

बेरीनागः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते तमाम शिक्षण संस्थान भी बंद है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों में लागू मध्याहन भोजन (मिड डे मील) योजना भी संचालित नहीं हो पा रही है. वहीं, सरकार की मध्याहन भोजन के बराबर का चावल और बाकी नगद धनराशि बच्चों को प्रदान करने की योजना है. जबकि, शिक्षक इनदिनों निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार दे रहे हैं.

शिक्षक दे रहे बहू-बेटियों को भेटौला और निर्धन बच्चों को पौष्टिक आहार.

दरअसल, पिथौरागढ़ राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी जन-सहायतार्थ मुहिम के तहत जिले के अस्कोट क्षेत्र में बहू-बेटियों को भेटौला भेंट किया. साथ ही सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत गरीब व निर्धन परिवारों के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का कार्यक्रम शुरू किया है. जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी के नेतृत्व में सभी संगठनों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से प्रत्येक बच्चे को 100 ग्राम बादाम, आधा दर्जन अंडे, एक दर्जन केले-संतरे और 1 किलो कच्चे चने दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपहाड़ों पर नेटवर्क ही नहीं, कैसे चलेंगी ऑनलाइन क्लासेस?

कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर राइका अस्कोट, प्रावि अस्कोट प्रथम, प्रावि अस्कोट द्वितीय, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोलियागांव के बच्चों को उक्त पौष्टिक आहार सामग्री वितरित की गई. जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने बताया की उनका प्रयास है कि इस कठिन वक्त में शिक्षणगण सभी अभिभावकों और छात्रों के साथ हर तरह से खड़ा दिख सके. जिससे छात्र-शिक्षक-अभिभावक त्रिकोण संबंध मजबूत हो सके, तभी वर्तमान चुनौती का सफलतापूर्वक मुकाबला कर सकेंगे.

Last Updated : Apr 19, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details