उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहलः शिक्षक ने आधुनिक शिक्षा देने का उठाया बीड़ा, अपने निजी संसाधनों से संवारा स्कूल

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुज्याड़ में शिक्षक सुरेश सिंह डसीला ने स्कूल भवन को रंग-रोगन कर चमकाने के साथ अपने निजी संसाधनों से बच्चों के लिए एक प्रोजेक्टर सिस्टम भी लगाया है. जहां पर रोजाना बच्चों को एक घंटे तक इसके माध्यम से पढ़ाया जाता है. इतना ही नहीं घर से लैपटॉप ले जाकर बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी भी दे रहे हैं.

govt junior high school bujyad

By

Published : Jul 21, 2019, 10:47 PM IST

बेरीनागःसूबे में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है. आलम ये है कि प्रदेश के ज्यादातर सरकारी स्कूल छात्र विहीन हो चुके हैं. जहां पर छात्र संख्या ठीक भी है, तो वहां पर शिक्षक नहीं है. सबसे बुरे हाल तो दूरस्थ इलाके के स्कूलों के हैं, लेकिन गंगोलीहाट के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुज्याड़ में एक शिक्षक अपने निजी संसाधनों से स्कूल में कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. जो अंधेरे में किसी रौशनी से कम नहीं है.

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुज्याड़ के एक टीचर ने संवारा स्कूल.

बता दें कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए जाते हैं. इन स्कूलों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और संसाधनों के अभाव में अभिभावकों का मोह भंग हो रहा है. ऐसे में अभिभावक मजबूरन अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं. जिससे सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या कम होने से बंद होने की कगार पर है. इतना ही नहीं कई स्कूल तो बंद भी हो चुके हैं, लेकिन पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर की दूरी पर गंगोलीहाट में स्थित राजकीय जूनियर हाईस्कूल बुज्याड़ में कार्यरत एक सहायक अध्यापक सुरेश सिंह डसीला अलग मिसाल पेश कर रहे हैं. जो शिक्षा विभाग पर लगने वाले तमाम आरोपों के मिथक को भी तोड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में हरेला की धूम, पारंपरिक वेशभूषा में स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा 6 से लेकर 8 तक की कक्षाओं में 38 बच्चे पढ़ाई करते हैं. ये स्कूल कुछ समय पहले तक जर्जर हालत में था, लेकिन सुरेश सिंह डसीला ने स्कूल भवन में रंग-रोगन कर चमकाया है. साथ ही अपने निजी संसाधनों से बच्चों के लिए एक प्रोजेक्टर भी लगाया है. जहां पर रोजाना बच्चों को एक घंटे तक इसके माध्यम से पढ़ाया जाता है. इतना ही नहीं घर से लैपटॉप ले जाकर बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी भी दे रहे हैं. स्कूली बच्चे भी खुद प्रोजेक्टर चलाने से लेकर कम्प्यूटर तक चला रहे है.

इस स्कूल में कुमाऊंनी बोली में प्रार्थना की जाती है. यहां पर पढ़ने वाले बच्चे ब्लॉक और जिला स्तर पर सांस्कृतिक से लेकर खेलकूदों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. उधर, स्थानीय विधायक मीना गंगोला ने भी विधायक निधि से कुर्सी और टेबल उपलब्ध कराई है. उन्होंने शिक्षक सुरेश डसीला के कार्यों की सराहना करते हुए अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा लेने की बात कही है. साथ ही इस स्कूल को आदर्श स्कूल बनाने की बात भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details