उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ टैक्सी चालकों ने खोला मोर्चा, यात्री परेशान - motor vehicle act protest in berinag

नए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में टैक्सी संचालकों और यूथ कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. टैक्सी संचालकों के हड़ताल से यात्री दिन भर परेशान रहे.

नए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में सड़क पर उतरे टैक्सी संचालक.

By

Published : Sep 12, 2019, 3:38 PM IST

बेरीनाग:केंद्र सरकार के मोटर वाहन अधिनियम में संसोधन पर जुर्माना राशि बढ़ाने का फैसले के खिलाफ बेरीनाग में विरोध देखने को मिला. जिसके तहत बैंक चौराहे के पास टैक्सी संचालकों और यूथ कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया.

नए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में सड़क पर उतरे टैक्सी संचालक.

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि किसी भी सूरत-ए-हाल में राज्य में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-डेढ़ लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

टैक्सी संचालकों का कहना है कि उनपर संसोधित नियम थोपकर सरकार उन्हें बेरोजगार करने पर तुली है. ऐसे में उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा अधिनियम को जबरन लागू कराए जाने पर पूरे प्रदेश में एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी.

इधर, टैक्सी संचालकों की हड़ताल के चलते दूरदराज से आने वाले यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी रहे. नगर से थल, गणाई गंगोली, गंगोलीहाट आदि क्षेत्रों को जान वाले टैक्सियों का दिनभर संचालन बंद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details