उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीन सीमा को जोड़ने वाला टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से हुआ बंद

टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गोठी के पास मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है. चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला ये अहम राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से बंद है. जिसके बाद से ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है.

pithoragarh
टनकपुर-तवाघाट

By

Published : Jul 8, 2020, 12:07 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:10 PM IST

पिथौरागढ़:चीन सीमा को जोड़ने वाला टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से बंद पड़ा है. बताया जा रहा है कि गोठी के पास भारी भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया. जिस कारण धारचूला मुख्यालय समेत बॉर्डर के इलाकों का अन्य बाहरी क्षेत्रों का संपर्क कट गया. जिसके बाद मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. लोग मार्ग के दोनों ओर फंसे हुए है. वहीं, बीआरओ ने सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया है.

टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से हुआ बंद.

टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गोठी के पास मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है. चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला ये अहम राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात आठ बजे से ही बंद है. जिसके बाद से ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. लोगों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद रात को मार्ग खोलने कोई नहीं आया. जिस कारण लोगों में प्रशासन और बीआरओ की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है. आज सुबह से ही बीआरओ द्वारा मार्ग को खोलने का काम किया जा रहा है.

पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट

मार्ग में फंसे यात्रियों का कहना है कि मॉनसून काल में आपदा की परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन और बीआरओ को 24 घंटे मुस्तैद रहना चाहिए.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details