बेरीनागःपिथौरागढ़ जिले के थल की श्वेता वर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है. इस खबर के बाद से श्वेता के घरवालों में खुशी की लहर है. श्वेता के घर बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही श्वेता के परिवारवालों को बधाई दी.
दरअस, श्वेता वर्मा का दक्षिण अफ्रीका के साथ 7 मार्च से शुरू होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए इंडियन वूमन टीम में चयन हुआ है. श्वेता की मां कमला वर्मा अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गद-गद है. उन्होंने कहा कि उन्हें ही नहीं पूरे क्षेत्रवासियों को श्वेता की उपलब्धि पर गर्व है.