उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' शुरू, 650 जवान शामिल - india nepal army exercise

भारत और नेपाल के बीच आज से पिथौरागढ़ में सैन्य अभ्यास शुरू हो गया है. इस सैन्य अभ्यास का नाम सूर्य किरण है. इसका मकसद आतंकवाद से निपटना और आपदा में काम करना है. दोनों देशों के 650 जवान सैन्य अभ्यास में भाग ले रहे हैं.

surya-kiran-military-exercise
सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' शूरू

By

Published : Sep 20, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 2:14 PM IST

पिथौरागढ़:भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-15 पिथौरागढ़ के आर्मी क्षेत्र में आज (सोमवार) से शुरू हो गया है. 2 हफ्ते तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के 650 जवान भाग ले रहे हैं. अभ्यास के दौरान दोनों मुल्कों के सैनिक आतंकवाद और आपदा से निपटने के तौर तरीके साझा करेंगे.

दोनों देशों के जवान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में युद्ध की विधा भी एक दूसरे को सिखाएंगे. इस संयुक्त प्रशिक्षण अभियान की शुरुआत 2005 में प्लाटून स्तर पर हुई थी. इसे बाद में बढ़ाकर कंपनी स्तर पर कर दिया गया है.

संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सूर्य किरण' शुरू
सैन्य अभ्यास का नाम है सूर्य किरण: भारत-नेपाल के बीच 15वां संयुक्त सैन्य अभ्यास "सूर्य किरण" आज से शुरू हो गया है. भारत और नेपाल दोनों देशों की राष्ट्रीय धुन के साथ अभ्यास की शुरुआत की गई. लेफ्टिनेंट जनरल एसएस महल ने उद्घाटन समारोह में सभा को संबोधित किया और दोनों टुकड़ियों को अभ्यास के लिए शुभकामनाएं दीं.

650 जवान हैं शामिल: 3 अक्टूबर तक चलने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में नेपाल के 300 जवान और भारत के 350 जवान शामिल हैं. बता दें कि सूर्य किरण श्रृंखला एक द्वि-वार्षिक कार्यक्रम है. ये भारत और नेपाल में आयोजित किया जाता है. अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाली सेना की एक-एक इन्फेंट्री बटालियन इंटरऑपरेबिलिटी विकसित करने, आतंकवाद विरोधी अभियानों और आपदा राहत कार्यों के अपने अनुभव को साझा करने के लिए एक साथ प्रशिक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें: चमोली के नारायणबगड़ में फटा बादल, 23 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा

संयुक्त बटालियन स्तर का अभ्यास दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है. यह प्रशिक्षण चिकित्सा और विमानन सहायता सहित मानवीय सहायता और आपदा राहत पर भी केंद्रित होगा.

पारंपरिक रिश्ते होंगे और मजबूत:उम्मीद है कि यह संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में एक लंबा सफर तय करेगा. दोनों देशों के बीच पारंपरिक दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा. इसके पहले सूर्य किरण का अंतिम संस्करण 2019 में नेपाल में आयोजित किया गया था.

दोनों देशों के बीच पिछले सैन्य अभ्यास: भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच 14वां द्विपक्षीय वार्षिक सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-14 नेपाल के रुपन्देही जिले के सलिझंडी में नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में शुरू हुआ था. दोनों देशों के बीच 13वां संयुक्त सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जून 2018 में आयोजित किया गया था.

Last Updated : Sep 20, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details