बेरीनागःपिथौरागढ़ के विकासखंड बेरीनाग के ग्राम उडियारी निवासी 18 वर्षीय सूरज सिंह महरा का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) खडकवासला महाराष्ट्र में भारतीय नौसेना (Indian Navy) हेतु हुआ है. सूरज ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सूरज सिंह महरा ने बताया कि उन्होंने हिमालया इंटर कॉलेज चौकोड़ी से 10वीं और 12वीं की. 10 और 12वीं की परीक्षा में टॉप 25 में उनका स्थान रहा है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें आर्मी में जाने का शौक था. उसके दादा जीत सिंह और पिता नारायण सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि एनडीए में चयन के लिए कोई कोचिंग और तैयारी भी नहीं की है.