बेरीनाग:पिछले दो दशक से पानी की समस्या से जूझ रहे बेरीनाग के लोगों को राहत देने वाली खबर आई है. गराऊ पोसा पोस्तला पम्पिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण किया गया. बता दें कि 14 करोड़ के लागत की इस योजना की शुरुआत चार वर्ष पहले हुई थी.
जल निगम के सहायक अभियंता समीर प्रताप सिंह ने बताया कि योजना का परीक्षण सफल हो गया है. टैंक तक पानी पहुंच गया है. एक माह के भीतर सभी कार्य पूरा होने के बाद पानी शुरू हो जाएगा. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने कहा कि लंबे समय से बेरीनाग क्षेत्र में पानी की समस्या थी. पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए यह योजना स्वीकृत की गई थी. अब यह योजना सफल भी हो गई है.