उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: दो दशक के इंतजार के बाद बुझेगी प्यास, पेयजल योजना का हुआ सफल परीक्षण - पेयजल योजना पिथौरागढ़ बेरीनाग न्यूज

14 करोड़ के लागत से शुरू हुई गराऊ पोसा पोस्तला पम्पिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण किया गया. कार्य पूरा होने के बाद लोगों को प्रतिदिन पानी मिलना शुरू हो जाएगा. अब इस योजना से नगर और नगर से जुड़े गांवों में पानी पहुंचेगा.

drinking water scheme berinag pithoragarh news, पेयजल योजना पिथौरागढ़ बेरीनाग समाचार
गराऊ पोसा पोस्तला पम्पिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण.

By

Published : Feb 28, 2020, 11:01 PM IST

बेरीनाग:पिछले दो दशक से पानी की समस्या से जूझ रहे बेरीनाग के लोगों को राहत देने वाली खबर आई है. गराऊ पोसा पोस्तला पम्पिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण किया गया. बता दें कि 14 करोड़ के लागत की इस योजना की शुरुआत चार वर्ष पहले हुई थी.

गराऊ पोसा पोस्तला पम्पिंग पेयजल योजना का सफल परीक्षण .

जल निगम के सहायक अभियंता समीर प्रताप सिंह ने बताया कि योजना का परीक्षण सफल हो गया है. टैंक तक पानी पहुंच गया है. एक माह के भीतर सभी कार्य पूरा होने के बाद पानी शुरू हो जाएगा. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने कहा कि लंबे समय से बेरीनाग क्षेत्र में पानी की समस्या थी. पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए यह योजना स्वीकृत की गई थी. अब यह योजना सफल भी हो गई है.

यह भी पढ़ें-कोटद्वार में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा निगम, महीनों से बिखरी पड़ी है गंदगी

उन्होंने बताया कि बिजली की कुछ लाइनों का कार्य अभी होना बाकी है, जो एक माह के भीतर पूरा हो जाएगा. कार्य पूरा होने के बाद लोगों को प्रतिदिन पानी मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं, इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने कहा कि पानी की समस्या बेरीनाग में सबसे अधिक थी. आए दिन लोगों को परेशान होना पड़ता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details