उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने महाविद्यालय में की तालाबंदी - Pithoragarh Laxman Singh Mahar College

पिथौरागढ़ महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ ने शुक्रवार महाविद्यालय में तालाबंदी की. छात्रसंघ का कहना है कि रूसा के सहयोग से मंडी परिषद द्वारा बीबीए और बीसीए के भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

Pithoragarh Students Union
घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने महाविद्यालय में की तालाबंदी

By

Published : Mar 6, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Mar 6, 2021, 10:23 AM IST

पिथौरागढ़: छात्र संघ लक्ष्मण सिंह महर महाविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर मुखर है. वहीं महाविद्यालय में हो रहे घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने कॉलेज को बंद करा दिया. छात्र संघ का कहना है कि कॉलेज में रूसा के सहयोग से बीबीए और बीसीए के भवन निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बारे में कॉलेज ने जांच कमेटी भी बनाई थी. बावजूद इसके गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है.

घटिया निर्माण कार्यों के विरोध में छात्र संघ ने महाविद्यालय में की तालाबंदी.
पिथौरागढ़ महाविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रसंघ ने शुक्रवार महाविद्यालय में तालाबंदी की. छात्रसंघ का कहना है कि रूसा के सहयोग से मंडी परिषद द्वारा बीबीए और बीसीए के भवनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

पढ़ें-हरिद्वार: महामंडलेश्वर विरेंद्रानंद गिरी स्कूल की करेंगे स्थापना, मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

छात्रसंघ ने महाविद्यालय प्रशासन पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया है. छात्रसंघ का कहना है कि वो कई बार महाविद्यालय प्रशासन को इस बात की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गयी. छात्रसंघ ने जल्द ही भवन निर्माण की जांच न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details