उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रों का क्रमिक अनशन जारी, मांगे पूरी न होने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी

प्रतियोगी और विश्वविद्यालय की परीक्षा एक साथ कराये जाने को लेकर छात्र मुखर हो गए हैं. शनिवार को छात्र संघ का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा.

पिथौरागढ़ में छात्रों का क्रमिक अनशन जारी

By

Published : Sep 5, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 6:35 PM IST

पिथौरागढ़: प्रतियोगी और विश्वविद्यालय की परीक्षा एक साथ कराये जाने को लेकर छात्रों में खासा आक्रोश है, जिसका छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. कुमांऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम रद्द करने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ महाविद्यालय छात्र संघ ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 4 दिन के भीतर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.

छात्रों का क्रमिक अनशन जारी.
एलएसएम महाविद्यालय में छात्रसंघ ने प्रदेश सरकार व कुमांऊ विवि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को छात्र संघ का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. महाविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि नहीं बदलने छात्र संघ ने मंगलवार से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है. छात्र संघ का कहना है कि लगातर आन्दोलन करने के बावजूद सरकार छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनाई नहीं दे रही हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द होगी नर्सों की भर्ती, स्वास्थ्य महकमे ने कसी कमर

छात्रों का कहना है कि जेईई, नीट व अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं एक साथ होने से छात्र-छात्राओं को राज्य से बाहर जाना है और वापस आकर कुमांऊ विवि की परीक्षाएं देनी हैं. ऐसे में छात्रों को एक परीक्षा से हाथ धोना पड़ेगा. ऐसी स्थित में कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव बेहद जरूरी है. साथ ही छात्रों की मांग है कि परीक्षाएं यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप ओपन बुक पेपर और असाइनमेंट बेस पेपर के आधार पर हो.

Last Updated : Sep 5, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details