उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी - students protest for changing exam dates

बेरीनाग में परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने उनकी मांगे न मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

students-protest-demanding-change-in-exam-datesin-berinag
परीक्षा तिथियों में बदलाव की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 11, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 4:49 PM IST

बेरीनाग:कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा तिथि बदलने और कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर छात्रों ने आज शहीद चौक पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

छात्र संघ अध्यक्ष कमलेश राठौर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच 14 सितम्बर से परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा तिथि बदलने की मांग की. साथ ही कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाये और अंतिम वर्ष सेमेस्टर की परीक्षाएं असाइमेंट के आधार पर की जाये.

छात्रों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई

उन्होंने कहा अगर जबरन परीक्षाएं होती हैं तो छात्र इसका पुरजोर विरोध करेंगे. छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी मांगे नहीं मानना तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ये भी पढ़ें:अब खेतों में उगाई जाएंगी विलुप्त होती जड़ी-बूटियां

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि के तौर धरना स्थल पर जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत कर कुलपति और उच्च शिक्षा निदेशक से फोन पर बात करते हुए शीघ्र छात्रों की समस्या के समाधान की बात कही.

Last Updated : Sep 11, 2020, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details