पिथौरागढ़: पिछले 32 दिनों से जारी शिक्षक-पुस्तक आंदोलन अब और तूल पकड़ने लगा है. महाविद्यालय के छात्रों और अभिभावकों ने नगर में सांस्कृतिक जुलूस निकालकर राज्य सरकार को आगाह किया है कि अगर जल्द ही छात्रों की समस्याओं का स्थायी हल नहीं निकाला गया, तो यह आंदोलन उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक चलाया जाएगा. इस दौरान छात्रों और अभिभावकों ने नुक्कड़ कार्यक्रम भी पेश किए.
शासन-प्रशासन के तमाम आश्वासनों के बावजूद छात्र और अभिभावक शिक्षक-पुस्तकों की मांग को लेकर डटे हुए हैं. शिक्षक-पुस्तक आंदोलन को विभिन्न जन संगठनों का समर्थन मिल रहा है. छात्रों का कहना है कि अब लड़ाई महाविद्यालय से निकलकर सड़कों पर लड़ी जाएगी, जिसमें अभिभावक उनके साथ है.