बेरीनाग: नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाचार्य गंगा आर्या ने एक नई मिसाल पेश की है. प्रधानाचार्य गंगा आर्या द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए किये जा रहे कार्यों और उनकी पढ़ाई व्यवस्था की एसडीएम बीएस फोनिया ने भी सरहना की है. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने कहा कि राज्य के अन्य शिक्षकों को गंगा से प्ररेणा लेनी चाहिए.
पढ़ें:लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मिलेगा संगीत अकादमी अवॉर्ड, राष्ट्रपति के हाथों होंगे सम्मानित
दरअसल, बेरीनाग नगर पंचायत क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भट्टीगांव की प्रधानाचार्य गंगा आर्या ने क्षेत्र के लोगों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने की अपील की थी. जिसके बाद इस बार के प्रवेशोत्सव के दौरान 14 नए बच्चों ने सरकारी स्कूल में दाखिला लिया है. गंगा की अपील से प्रभावित होकर एक अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटी का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया.