पिथौरागढ़ःद्वालीगाड़ पुल ध्वस्त होने से थल-मुनस्यारी सड़क कई दिनों से बाधित है. जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है. यहां बरसाती नाला उफान पर बह रहा है. जहां से ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो काफी डराने वाली हैं. यहां छात्र एक दूसरे का हाथ पकड़कर नाले को पार करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बीती सोमवार को बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे विर्थी इंटर कॉलेज जा रहे बला, मगर और बिरथी गांव के बच्चे फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने हाथ पकड़कर नाला पार कराया. इस दौरान बच्चे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. इतना ही नहीं स्कूल की छुट्टी के बाद भी छात्रों ने इसी तरह जान जोखिम में डालकर नाले को पार किया.