उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: उफनता नाला और हाथों की डोर, शिक्षा के लिए देखिए बच्चों का जोर - जान हथेली में लेकर उफनते नाले को पार

पिथौरागढ़ जिले से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जो बेहद डरावनी हैं. यहां स्कूली छात्र-छात्राएं एक दूसरे का हाथ थामकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जरा सी चूक हो जाती तो जान को खतरा हो सकता है.

Students crossed overflowing creek
उफनते नाले को पार कर रहे स्कूली छात्र

By

Published : Jul 12, 2022, 10:37 AM IST

पिथौरागढ़ःद्वालीगाड़ पुल ध्वस्त होने से थल-मुनस्यारी सड़क कई दिनों से बाधित है. जिससे लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है. यहां बरसाती नाला उफान पर बह रहा है. जहां से ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो काफी डराने वाली हैं. यहां छात्र एक दूसरे का हाथ पकड़कर नाले को पार करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बीती सोमवार को बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे विर्थी इंटर कॉलेज जा रहे बला, मगर और बिरथी गांव के बच्चे फंस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों ने हाथ पकड़कर नाला पार कराया. इस दौरान बच्चे एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. इतना ही नहीं स्कूल की छुट्टी के बाद भी छात्रों ने इसी तरह जान जोखिम में डालकर नाले को पार किया.

ये भी पढे़ंःनीचे उफनती भागीरथी, ऊपर जर्जर ट्रॉली में मजबूर जिंदगी, देखिए उत्तरकाशी का VIDEO

यहां थोड़ी सी चूक से तेज उफान में बहने का खतरा बना हुआ है. इन हालातों ने अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है. अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही उनका कहना है कि बरसात के दिनों में द्वालीगाड़ में तेज बहाव रहता है. ऐसे में यहां पर हर समय जोखिम रहता है. उन्होंने द्वालीगाड़ में एक मजबूत पुल और सुबह के समय रेस्क्यू के लिए कर्मी तैनात करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details