उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ अध्‍यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के छात्र, किया जोरदार प्रदर्शन - Dehradun news

छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शीघ्र मुकदमा वापस लेने की मांग की.

बेरीनाग में भी गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Nov 18, 2019, 7:54 PM IST

बेरीनाग: कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैम्पस के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी से छात्रों का पारा चढ़ा हुआ है. जिसको लेकर बेरीनाग छात्र संगठन ने भी विरोध कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान छात्रों ने शीघ्र मुकदमा वापस लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश राठौड़ और विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक सचिन पंत के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर कुलपति और पुलिस के अधिकारियों का पुतला फूंका. इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि मुकदमा शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को विवश होंगे.

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमपंत ने कहा कि छात्र अपने हितों के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन छात्रों के हकों को दबाने की कोशिश की जा रही है. छात्रों के अधिकारों का हनन करने वाले किसी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:आयुष फीस वृद्धि मामला: CM के कार्यक्रम का NSUI ने किया विरोध, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

वहीं मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी मांग उठा रहे छात्रों को जेल भेज रही है. अगर उप्रेती से मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details