बेरीनाग: कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैम्पस के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी से छात्रों का पारा चढ़ा हुआ है. जिसको लेकर बेरीनाग छात्र संगठन ने भी विरोध कर अपने गुस्से का इजहार किया. इस दौरान छात्रों ने शीघ्र मुकदमा वापस लेने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सोमवार को छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश राठौड़ और विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक सचिन पंत के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर कुलपति और पुलिस के अधिकारियों का पुतला फूंका. इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि मुकदमा शीघ्र वापस नहीं लिया गया तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को विवश होंगे.